मुंबई में धमाकों के दोषी याकूब मेमन के समर्थन में कई लोगों ने कमेटी फॉर प्रोटेक्शन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट के बैनर तले प्रदर्शन किया है. वहीं, यूपी के बलिया में सनकी आशिक ने भोजपुरी फिल्म की कलाकार पर तेजाब फेंक दिया.
देश भर की क्राइम की प्रमुख खबरों पर डालिए एक नजर...
1- मुंबई में याकूब मेमन के समर्थन में उतरे लोग, किया प्रदर्शन.
2- क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए गोवा के पूर्व पीडब्लूड़ी मंत्री, लुइस बर्जर घूस में हुई पेशी.
3- यूपी के शामली से बरामद हुआ बच्चा, पांच दिनों पहले ऋषिकेश से हुआ था अगवा.
4- यूपी के बलिया में सनकी आशिक की करतूत, भोजपुरी फिल्म की कलाकार पर फेंका तेजाब.
5- यूपी के करौली में घूसखोर पटवारी गिरफ्तार, 1500 रुपये घूस लेते ACB ने रंगे हाथों दबोचा.
6- राजस्थान में सेना भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले गैंग का खुलासा, धरे गए 3 छात्र.
7- यूपी के हमीरपुर में सुसाइड करने वाली छात्रा के परिजनों पर पुलिस ने दर्ज किया केस.
8- यूपी के मथुरा नाबालिग से गैंगरेप के बाद हत्या, गांववालों ने लाश के साथ किया विरोध प्रदर्शन.
9- यूपी के संत कबीरनगर में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 5 लोगो की मौत.
10- सहारनपुर में अवैध खनन रोकने पहुंचे तहसीलदार पर खनन माफिया ने किया हमला, एक गिरफ्तार.