scorecardresearch
 

लखनऊ में हत्याकांड को अंजाम देकर वाले शूटर की दिल्ली से फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी

इससे पहले  बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी अजीत सिंह की हत्या की वारदात के बाद जिस लाल डस्टर कार से शूटर अवध बस अड्डे से भागे थे, पुलिस ने उस कार को बरामद किया था.

Advertisement
X
लखनऊ में सरेआम अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी (फाइल फोटो)
लखनऊ में सरेआम अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले ही पुलिस ने एक शूटर को किया है गिरफ्तार
  • दिल्ली में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया कन्हैया

लखनऊ शूटआउट का एक आरोपी कन्हैया विश्वकर्मा दिल्ली से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह 6 जनवरी को लखनऊ के बिभूति खण्ड में अजित सिंह की हत्या में शामिल था. कन्हैया के पास से पिस्टल भी बरामद हुई है. दिल्ली में कन्हैया की गिरफ़्तारी की तस्वीरें भी सामने आई हैं जो किसी 'ड्रामे' से कम नहीं हैं.

तस्वीरों में नजर आ रहा है कि जिस वक्त लखनऊ शूटआउट के शूटर को दिल्ली में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया उस समय आरोपी पिस्टल निकाल कर दिल्ली पुलिस के 2 सिपाहियों को दे रहा है. सब कुछ सामान्य से दिखाई दे रहा है. मौके पर 2 सिपाहियों के अलावा कोई पुलिस वाला मौजूद नहीं है. सिर्फ आम लोग हैं. यूपी पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि आरोपी ने प्लान के तहत सरेंडर किया.

इससे पहले बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी अजीत सिंह की हत्या की वारदात के बाद जिस लाल डस्टर कार से शूटर अवध बस अड्डे से भागे थे, पुलिस ने उस कार को बरामद किया था. साथ ही हत्याकांड में शामिल एक शूटर भी दबोचा था. इस हमले में तीन हमलावर शामिल थे. गोली क्यों चली, क्या मामला था, इस बात की छानबीन की जा रही है.

Advertisement

इससे पहले खुलासा हुआ था कि जिन शूटरों ने अजीत सिंह को गोली मारी, उन्होंने तीन दिन तक इसकी रेकी की थी. करीब तीन शूटर तीन दिन पहले ही आजमगढ़ से लखनऊ आए थे, यहां उन्होंने अजीत सिंह की हर मूवमेंट पर नज़र रखी. साथ ही अजीत सिंह के घर, आसपास के इलाकों की रेकी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement