उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को बड़ी वारदात हुई. यहां वजीरगंज कोर्ट में कुछ वकीलों पर हमला किया गया, ये हमला बम धमाके से किया गया. धमाके में कई वकील घायल हुए हैं. दो वकीलों के बीच चल रही आपसी रंजिश की वजह से ये हमला किया गया है.
कचहरी में बम धमाका होने के कारण भगदड़ का माहौल बन गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर तीन जिंदा बम को कब्जे में ले लिया है और उन्हें डिफ्यूज़ किया जा रहा है. मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, ये विवाद कचहरी में होने वाले चुनाव के कारण हुआ है.
हमलावरों की ओर से वकील संजीव लोधी को निशाना बनाया गया था. हमले में उनके अलावा कई अन्य वकील घायल हुए हैं जो उस वक्त कचहरी में मौजूद थे.
#UPDATE Lucknow: Crude bomb was hurled towards chamber of lawyer Sanjeev Lodhi who has blamed another lawyer Jitu Yadav for the incident. Police at the spot https://t.co/X8eJ7SJJbn
— ANI UP (@ANINewsUP) February 13, 2020
संजीव लोधी को मामूली चोट आई हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से धमकियां मिल रही थीं. इस हमले के बाद वकीलों ने प्रदर्शन किया और सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की. संजीव लोधी ने इस दौरान सुधीर यादव, अन्नू यादव समेत कई अन्य लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया.
बताया जा रहा है कि एक शिकायत को लेकर दो वकीलों के ग्रुप में विवाद था, जिसके कारण बवाल हुआ. इस मामले में जीतू यादव पर हमला करने का आरोप लगा है, यहां बम चलने के अलावा गोलीबारी भी हुई.
इसे पढ़ें.. लखनऊ के कोर्ट में धमाका, कई वकील घायल, 3 जिंदा बम बरामद
बिजनौर में भी हुई थी गोलीबारी
बता दें कि इससे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भी एक कोर्ट में इसी तरह की गोलीबारी की घटना हो गई थी. दिसंबर में तीन हमलावरों ने सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए हत्यारोपी को गोलियों से भून दिया था. जिसके बाद बिजनौर की कोर्ट में भगदड़ मच गई थी.