scorecardresearch
 

मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, PAK में लिया था ट्रेनिंग

यूपी एटीएस और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकी सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया. यूपी पुलिस को साल 2008 से इस संदिग्ध आतंकी की तलाश थी. आरोपी यूपी के फतेहपुर का रहने वाला है. वह आईएसआई के एजेंटों को फाइनेंस किया करता था. पुलिस इससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
संदिग्ध आतंकी सलीम खान
संदिग्ध आतंकी सलीम खान

यूपी एटीएस और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकी सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया. यूपी पुलिस को साल 2008 से इस संदिग्ध आतंकी की तलाश थी. आरोपी यूपी के फतेहपुर का रहने वाला है. वह आईएसआई के एजेंटों को फाइनेंस किया करता था. पुलिस इससे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर यूपी एटीएस ने मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकी सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया. सलीम फैजाबाद से पकड़े गए आईएसआई एजेंट का फाइनेंसर था. सेना की जासूसी के लिए आफताब को सलीम ने ही फाइनेंस किया था. सलीम पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद कैंप में ट्रेनिंग ले चुका है.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सलीम खान आईएसआई एजेंट आफताब को विदेश से निर्देश देता था और उसके काम के लिए पैसे भेजता था. पहले गिरफ्तार हो चुके आतंकी कौसर और शरीफ ने बताया था कि सलीम उनके साथ 2007 में मुजफ्फराबाद आतंकी कैंप में ट्रेनिंग कर रहा था. वह यूपी के फतेहपुर के बंदीपुर थाने के हाथगांव का रहने वाला है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement