scorecardresearch
 

महिला कॉन्स्टेबल से पुलिस अफसर ने किया छेड़छाड़, केस दर्ज

मध्य प्रदेश की राजधानी के पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेंद्र वर्मा के खिलाफ जहांगीराबाद थाने में महिला महिला कॉन्स्टेबल (आरक्षक) से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की घटना
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की घटना

मध्य प्रदेश की राजधानी के पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेंद्र वर्मा के खिलाफ जहांगीराबाद थाने में महिला महिला कॉन्स्टेबल (आरक्षक) से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. महिला का आरोप है कि वह अपनी समस्या पुलिस महानिदेशक से लेकर थाने तक में बता चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर यादव ने गुरुवार को बताया कि एक महिला महिला कॉन्स्टेबल ने राजेंद्र वर्मा के खिलाफ शिकायत की थी. प्रारंभिक जांच में आरोप की पुष्टि हुई, जिस आधार पर उनके खिलाफ जहांगीराबाद पुलिस ने 354 (ए) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. कॉन्स्टेबल और अफसर की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है.

बताते चलें कि महिला कॉन्स्टेबल ने कई दिन पहले शिकायत की थी, लेकिन पुलिस अधिकारी से जुड़ा मामला होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. इसे तूल पकड़ने पर पुलिस ने जांच का भरोसा दिलाया और अब प्रकरण दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में अधिकारी लगातार महिला पर दवाब डाल रहा है.

Advertisement

इससे पहले भी मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में एक महिला हंगामा कर चुकी है. उसका आरोप है कि इंदौर में पुलिस उपाधीक्षक पर पदस्थ पुलिस अधिकारी बीते 12 सालों से उसका शोषण कर रहा है. उसने महिला से विधिवत शादी भी की है और उसका एक बेटा है. स्कूल में बेटा के पिता के तौर पर पुलिस अधिकारी का नाम लिखा है.

Advertisement
Advertisement