कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जमात-उल-मुजाहिदीन से संदिग्ध तौर पर जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक गिरफ्तारी मुर्शिदाबाद जिले से हुई. वहीं दूसरे संदिग्ध को दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक, दोनों के पास से 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया. गिरफ्तार किए गए दोनों उसी ग्रुप से जुड़े हैं जिसने बीते महीने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के बोधगया दौरे के वक्त वहां विस्फोटक (IED) लगाने की साजिश रची थी.
बीते महीने बोधगया श्राइन कॉम्पलेक्स से दो IED बरामद की गई थीं. इससे पहले कालचक्रा ग्राउंड में हल्की तीव्रता वाला विस्फोट हुआ था. एक IED महाबोधि मंदिर के गेट नंबर 4 के पास बरामद की गई थी. वहीं दूसरी IED श्रीलंकाई मठ के पास लगी पाई गई.
बताते चलें कि तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा उस वक्त सैकड़ों विदेशी बौद्ध अनुयायियों के साथ बोधगया में प्रवास कर रहे थे. उन्हें एक महीने लंबे कालचक्र उत्सव में हिस्सा लेना था, जो 2 जनवरी से शुरू होना था.
गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों को कोलकाता की बंकशाल कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस आगे पूछताछ के लिए रिमांड मांगने की तैयारी कर रही है.