scorecardresearch
 

बेटे चुराते थे मोबाइल फोन, मां OLX पर बेच देती थी...

जांच के दौरान आरोपी मां ने बताया कि उसके दोनों बेटे मोबाइल की दुकानों से मोबाइल चुराते थे और वो OLX पर उन्हें बेच दिया करती थी.

Advertisement
X
गिरफ्तार किए गए युवक
गिरफ्तार किए गए युवक

मुंबई पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में दो बेटों समेत उनकी मां को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बेटे मोबाइल फोन चुराया करते थे और उनकी मां मोबाइल को OLX पर बेच दिया करती थी. पुलिस ने इस मामले में 49 वर्षीय ऊषा आनंद और उसके दोनों बेटों जय (उम्र-28 साल) और जीत (उम्र-19 साल) को गिरफ्तार किया है.

दुकानदार ने दर्ज कराई शिकायत

आरोपियों को लोकल कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. चोरी के इस मामले से महिला के पति का कोई संबंध है या नहीं, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. पुलिस ने बताया कि मोबाइल शॉप के मालिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान पर आए दो लोग सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन चुरा ले गए, जिसकी कीमत 20 हजार नौ सौ रुपए थी. उन दोनों ने दुकानदार से कहा था कि उनका ऑफिस पास में ही है और वे पैसे लेकर आते हैं और फिर वे वापस नहीं आए.

Advertisement

मोबाइल ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंची पुलिस

शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मोबाइल ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन फोन स्वीच ऑफ था. पुलिस को पास की दुकान से सीसीटीवी फुटेज मिल गए और कुछ दिनों बाद जब मोबाइल फोन को स्वीच ऑन किया गया, तब पुलिस मोबाइल ट्रेस कर उस शख्स तक पहुंची, जो मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था. उस शख्स ने बताया कि उसने वह मोबाइल OLX पर से खरीदा है.

कई महीनों से जारी थी चोरी

जांच-पड़ताल कर पुलिस आरोपी ऊषा तक पहुंची, जहां उसके बेटे भी मिल गए. घर से आरोपी मां संग बेटों को भी गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान आरोपी मां ने बताया कि उसके दोनों बेटे मोबाइल की दुकानों से मोबाइल चुराते थे और वो OLX पर उन्हें बेच दिया करती थी. वे लोग ऐसा कई महीनों से कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement