राजस्थान के राजसमंद में एक शख्स को जिंदा जलाने के वीडियो के वायरल होने के बाद बच्चों की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. यहां से वायरल एक वीडियो में एक शख्स दो बच्चों की बर्बर पिटाई करते हुए देखा जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी बच्चों के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, राजसमंद जिले के देवगढ थाना इलाके में स्थित फूकिया धड गांव निवासी चैन सिंह रावत (32) अपने पांच साल के बेटे ललित को रस्सी से बांध कर लटकाते हुए और बच्ची पूजा (3) को पैर और छड़ी से पिटाई करता हुआ वीडियो में नजर आ रहा है. इस दौरान बच्चों का चाचा बन्ना ने वीडियो बनाया.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी बच्चों के चाचा बन्ना सिंह को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया. बन्ना सिंह ने ही इस घटना का वीडियो बनाया था. पुलिस बच्चों पर बेरहमी करने वाले पिता चैन सिंह और बन्ना सिंह से पूछताछ कर रही है. पिता भी इस वक्त पुलिस हिरासत में है.
आरोपी पिता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बच्चे की पिटाई इसलिए कर रहा था, क्योंकि उन्होंने मिट्टी से अपने कपड़े खराब कर लिए और पेशाब कर दिया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चा बुरी तरह से रो रहा है. उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं. वह बार-बार माफी मांग रहा है. ऐसी दरिंदगी की वजह से बच्चे की बहन डरी हुई है.
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही राजसमंद से सामने आए एक वीडियो ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस वीडियो में एक शख्स ने दूसरे शख्स की पिटाई करने के बाद उसे जिंदा जला दिया था. शुरूआत में कहा गया था कि यह वारदात लव जिहाद के नाम पर की गई है, लेकिन पुलिस जांच में इस जघन्य हत्याकांड की सच्चाई अलग निकली.
पुलिस जांच में पता चला था कि आरोपी शंभू की राजसमंद के राजनगर की रहने वाली एक लड़की से संबंध थे. इसकी जानकारी मृतक अफराजुल को थी. लड़की की दोस्ती वेस्ट बंगाल के 2 लड़कों से भी थी. इससे शंभू नाराज था. शंभू वेस्ट बंगाल से आए मजदूरों को भगाना चाहता था, ताकि अपने अवैध संबंध को कायम रख सके. यही हत्या की वजह बनी.
पुलिस ने वारदात के 36 दिन बाद 68 गवाहों के साथ चार्जशीट पेश की थी, जिसमें चश्मदीद गवाह शंभू के 15 साल के भांजे को बनाया. मुख्य गवाह लड़की को बनाया. इसके अलावा शंभू की पत्नी को भी पुलिस ने गवाह बनाया. पुलिस ने बताया कि शंभू ने वारदात से पहले और बाद में अपने नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर वीडियो बनाए थे.