scorecardresearch
 

केरल: ACP पर होगा यौन उत्पीड़न का केस, अभिनेता की पत्नी ने की थी शिकायत

एक अभिनेता की पत्नी की शिकायत पर कोर्ट ने एसीपी रैंक के पुलिस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और जांच शुरू करने का आदेश दिया है. शिकायतकर्ता ने मत्तनचेरी के एसीपी एस सुरेश पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • पुलिस अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज
  • महिला के घर जाकर बदसलूकी का आरोप

एक अभिनेता की पत्नी की शिकायत पर कोर्ट ने एसीपी रैंक के पुलिस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और जांच शुरू करने का आदेश दिया है. शिकायतकर्ता ने मत्तनचेरी के एसीपी एस सुरेश पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

कोर्ट ने पुलिस को आईपीसी की धारा 354(ए), 354, 294 (बी) और 448 के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक कथित घटना 9 जुलाई 2016 को हुई. उस वक्त आरोपी पत्ताम्बी पुलिस स्टेशन में सर्किल इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात था.

पुलिस अधिकारी पर बदसलूकी का आरोप

महिला का कहना है कि पुलिस अधिकारी रात को नौ बजे उनके घर पहुंचा था. वहां हॉल में उसने पानी मांगा. जब महिला किचन में पानी लेने गई तो आरोप है कि पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच गया और उसके साथ बदसलूकी की.  

Advertisement

महिला और उसके परिवार ने अपनी सुरक्षा के डर के चलते पहले औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराने से परहेज किया. 2018 में पीड़ित महिला और उसके पति ने पलक्कड जिले के पुलिस अधीक्षक और राज्य के पुलिस प्रमुख को शिकायत दर्ज कराई.

राज्य के पुलिस प्रमुख ने शिकायत को पलक्कड के एसपी को भेजा. जब पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित महिला ने पत्ताम्बी ज्यूडिशियल फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट के पास याचिका दाखिल की.

Advertisement
Advertisement