केरल नन रेप केस में केरल हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज (बुधवार) बिशप फ्रैंको मुलक्कल जालंधर पहुंचे. बिशप फ्रैंको मुलक्कल का यहां पर उनके समर्थकों ने स्वागत किया. बता दें कि केरल हाईकोर्ट ने सोमवार को बिशप फ्रैंको मुलक्कल को रिहा करने का आदेश दिया था. बिशप फ्रैंको मुलक्कल मंगलवार को ही केरल के कोट्टायम जेल से रिहा हुए.
बता दें कि बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर केरल की एक नन से रेप करने का आरोप है. जालंधर पहुंचने पर उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों की प्रार्थना ने मेरा समर्थन किया. मुझे विश्वास कि आने वाले समय में भी वे मेरे लिए प्रार्थना करेंगे. मैं सभी का धन्यवाद करता हूं. मामले में जांच अभी जारी है और मैं पूरा सहयोग करा रहा हूं. मुझे देश के कानूनी प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है.
The prayers of the people of Punjab supported me. I believe that they will pray for me even in the days to come. I thank everyone. Investigation is underway & I am co-operating. I'm a law abiding citizen & I trust the legal system of the country: Bishop Franco Mulakkal pic.twitter.com/jU8SjpSHjF
— ANI (@ANI) October 17, 2018
बता दें कि बिशप फ्रैंको मुलक्कल को जमानत देते वक्त कोर्ट ने कहा कि फिलहाल फ्रैंको की गिरफ्तारी मुद्दा नहीं है. मामले में हो रही जांच पर संतुष्टि जताते हुए कोर्ट ने कहा कि 'चूंकि यह एक पुराना मामला है, इसलिए जांच में समय लगेगा और 'आरोपी को जेल में डालने से बड़ा मुद्दा उसे दी जाने वाली अंतिम सजा है.
बता दें कि जालंधर में जुलाई महीने में नन ने जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ रेप और शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपों के मुताबिक, आरोपी बिशप का काम के सिलसिले में अक्सर केरल आना होता था. इस दौरान उसने कई बार नन के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.