scorecardresearch
 

महंगे मोबाइल के शौक ने छात्रों को पहुंचाया हवालात, पीड़ित ने थाने में पकड़ा

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में महंगे मोबाइल रखने के शौक ने 9वीं और 11वीं कक्षा के तीन छात्रों को हवालात में पहुंचा दिया. आरोप है कि ये तीनों छात्र मोबाइल लूट और चोरी करते थे. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया है.

Advertisement
X
पीड़ित ने थाने में ही तीनों छात्रों को धर दबोचा
पीड़ित ने थाने में ही तीनों छात्रों को धर दबोचा

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में महंगे मोबाइल रखने के शौक ने 9वीं और 11वीं कक्षा के तीन छात्रों को हवालात में पहुंचा दिया. आरोप है कि ये तीनों छात्र मोबाइल लूट और चोरी करते थे. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया है.

कानपुर पुलिस की पकड़ में आए तीनों छात्र अच्छे घरों के है. लेकिन महंगे मोबाइल रखने के शौक में ये अपराध की राह पर चल पड़े और मोबाइल चोरी करने लगे. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तीनों छात्र अब तक आधा दर्जन मोबाइल लूट की वारदातें कर चुके हैं.

पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम इन तीनों छात्रों ने गोविंदनगर के दबौली में बाइक पर सवार होकर अनिल नाम के एक व्यक्ति का मोबाइल लूटा और उसके बाद भागने लगे. लेकिन तभी इनकी बाइक गिर गई. ये पैदल ही मौके से भाग निकले. बाद में तीनों अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखवाने गोविंदनगर पुलिस स्टेशन पहुंच गए.

Advertisement

तभी इन तीनों का शिकार बना शख्स अनिल भी मोबाइल लूट की रिपोर्ट लिखवाने उसी पुलिस स्टेशन में जा पहुंचा. थाने में तीनों छात्रों को देखकर अनिल ने पुलिस को बताया कि इन्हीं तीनों ने उसका मोबाइल लूटा था. पुलिस ने जब छात्रों की तलाशी ली तो अनिल का लूटा हुआ मोबाइल उनके पास से बरामद हो गया.

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो छात्रों ने मोबाइल लूट की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक कक्षा 9 और दो कक्षा 11 के छात्र हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इनके घर वालों को पुलिस स्टेशन बुला लिया गया है. पुलिस अभी इनके नाम नहीं बता रही है.

Advertisement
Advertisement