scorecardresearch
 

कानपुर शूटआउट: विकास दुबे के साथी प्रभात को हुआ कोरोना, फरीदाबाद से हुआ था गिरफ्तार

गैंगस्टर विकास दुबे का साथी प्रभात कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसे बुधवार को ही 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है.प्रभात मिश्रा को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था. उसे शेल्टर देने वाला अंकुर भी पुलिस की गिरफ्त में है.

Advertisement
X
ब्रेकिंग न्यूज
ब्रेकिंग न्यूज

  • प्रभात मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाया गया
  • उसे 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया

कानपुर गोलीकांड में आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे का साथी प्रभात मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसे बुधवार को ही 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है. इसके अलावा विकास दुबे के अन्य दो सहयोगी अंकुर और श्रवण 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं. बता दें कि प्रभात मिश्रा को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था. उसे शेल्टर देने वाला अंकुर भी पुलिस की गिरफ्त में है.

8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. विकास दुबे के फरीदाबाद में होने की खबर पर पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी की, लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा. इसके बाद यूपी की एसटीएफ टीम ने गुरुग्राम, दिल्ली और फरीदाबाद में लोकल पुलिस के साथ छापेमारी की, लेकिन विकास दुबे नहीं मिला.

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्या दिल्ली में सरेंडर करना चाहता है विकास दुबे! वकीलों के पास आए फोन

जानकारी के मुताबिक, विकास दुबे फरीदाबाद के सेक्टर 87 में अपने एक रिश्तेदार के यहां रुका था. विकास के साथ कानपुर से फरीदाबाद आए शख्स प्रभात मिश्रा और फरीदाबाद में शेल्टर देने वाले अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से 4 पिस्टल भी बरामद हुई हैं.

ये भी पढ़ें- विकास दुबे के 'मुखबिर' पर एक्शन, चौबेपुर थाने का पूर्व एसओ विनय तिवारी गिरफ्तार

विकास दुबे प्रभात मिश्रा के साथ फरीदाबाद सेक्टर 87 अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा था. सेक्टर 87 के बाद होटल में रुकने का प्लान बना था. पुलिस की रेड से पहले ही विकास दुबे होटल से भाग गया. गिरफ्तार अंकुर और प्रभात ने बताया कि विकास दुबे ने नीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी.

Advertisement
Advertisement