उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों ने एक वृद्ध महिला और उसकी पोती की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दोहरे कत्ल की वारदात से लोग सकते में हैं. पुलिस के मुताबिक हत्या की ये घटना चकेरी इलाके में हुई है.
पुलिस ने बताया कि जिस वृद्ध महिला को गोली मारी गई है उसकी उम्र 80 साल की है, जबकि उसके मौजूद उसकी पोती की उम्र 13 साल की है. बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी. पुलिस ने कहा है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. कानपुर के एसएसपी अनंतदेव सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को कहा कि पहली नजर में ये हत्या का मामला लगता है.
Kanpur: A woman and her granddaughter were shot dead by unidentified assailants in Chakeri area yesterday. Anantdev Singh, SSP Kanpur says,"prima facie it seems to be murder The bodies have been sent to hospital. We are checking the nearby area. Investigation underway." pic.twitter.com/LTtpHUEmg9
— ANI UP (@ANINewsUP) July 5, 2019
एसएसपी अनंतदेव सिंह ने कहा कि घटना में मारी गई महिला और नाबालिग की पहचान स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने आस-पास के इलाके में घटना की सूचना दे दी है. अनंतदेव सिंह ने कहा कि हत्या का मकसद पता करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि आस-पास के इलाकों की जांच की जा रही है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी तस्वीरों के मुताबिक ये घटना रात की लगती है. पुलिस पहले ये जानने की कोशिश कर रही है कि महिला कहां की रहने वाली है. इसी के आधार पर पुलिस घटना से जुड़े दूसरे सुराग निकालने की कोशिश कर रही है.