scorecardresearch
 

कैराना उपचुनाव: भड़काऊ भाषण देने पर BJP सांसद के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव के लिए प्रचार के दौरान धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला भाषण देने के आरोप में BJP सांसद कांता कर्दम के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.

Advertisement
X
BJP की राज्यसभा सांसद कांता कर्दम
BJP की राज्यसभा सांसद कांता कर्दम

उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव के लिए प्रचार के दौरान धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला भाषण देने के आरोप में BJP सांसद कांता कर्दम के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नुकुद थाने में कांता कर्दम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

बीजेपी सांसद कांता कर्दम ने मंगलवार को सहारनपुर के नुकुद में एक जनसभा को संबोधित किया था. आरोप है कि उसी दौरान दिए गए भाषण में कांता कर्दम ने सांप्रदायिक बयानबाजी की. नुकुद थाने के SHO यशपाल सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कांता कर्दम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि कांता ने सहारनपुर जिले के नुकुद शहर में एक चुनावी बैठक के दौरान कथित रूप से धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली टिप्पणी की थीं. कांता कर्दम भाजपा की राज्यसभा सांसद हैं और हाल ही में राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं.

Advertisement

कैराना लोकसभा सीट के लिए 28 मई को होने वाले उपचुनाव को 'बीजेपी बनाम विपक्षी एकजुटता' की जंग बताया जा रहा है. कैराना गन्ना बेल्ट माने जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है. इस चुनावी लड़ाई को क्षेत्र में 'जिन्ना बनाम गन्ना' जैसा नाम भी दिया जा रहा है.

मुस्लिम बहुल इलाका होने के चलते ध्रुवीकरण की राजनीति की उम्मीद पहले से की जा रही थी. उप-चुनाव के लिए मतदान के मद्देनजर अभी से कैराना में सुरक्षा बंदोबस्त चाक-चौबंद कर दिए गए हैं.

बीजेपी की हिंदुत्व प्रयोगशाला

कैराना को क्षेत्र में बीजेपी की हिंदुत्व प्रयोगशाला के तौर पर भी देखा जाता रहा है. यहां उपचुनाव बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन की वजह से कराया जा रहा है. बता दें कि हुकुम सिंह ने ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले हिन्दुओं के क्षेत्र से कथित पलायन के मुद्दे को उठाया था. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कैराना सीट पर वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई थी. लेकिन उसके बाद से इस गन्ना बेल्ट में बहुत कुछ हुआ है.

Advertisement
Advertisement