बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात करीब बीस की संख्या में आए बदमाशों ने बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के एक नेता के घर पर हमला बोल दिया और अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, शहर के चांदमारी मोहल्ला स्थित जद (यू) के संगठन सचिव और सहायक लोक अभियोजक दीपक पटेल के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. गोलीबारी की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी इकट्ठे हो गए. भीड़ जुटने के बाद बदमाश भागने लगे. ग्रामीणों ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया. उन्हें पुलिस को सौंप दिया.
थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से चार बाइक और दो खोखा बरामद किए हैं. इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है, जिसमें छह लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया हैं. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बताते चलें कि दूसरी तरफ नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात पूर्व विधायक कन्हैया कुमार के भांजे विद्यासागर राजवंशी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. उसका शव मंगलवार को जंगलों से बरामद किया था. विद्यासागर सोमवार को वसंत पंचमी के मौके पर श्रृंगी ऋषि पहाड़ पर मेला देखने गया था. इसके बाद उसकी लाश मिली.
थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर विद्यासागर का शव हरदिया गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल से बरामद किया गया है. उन्होंने उसकी पीट-पीट कर हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है. विद्यासागर ने दो महीने पहले इसी गांव की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था, जिससे युवती के परिजन नाराज थे.