बिहार के गया जिले में टेकारी विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार अभय कुशवाहा का एक विवादित वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नेता जी एक शार्ट ड्रेस पहने महिला डांसर के साथ नाच रहे हैं. यही नहीं नेता जी ने नाचने के दौरान अश्लील स्टेप भी किए हैं.
दरअसल, अभय कुशवाहा टेकारी विधानसभा से जेडीयू के उम्मीदवार हैं. इन दिनों इलाके में उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक बार डांसर के साथ अश्लील डांस कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है. लेकिन इसके अब सार्वजनिक होने से अभय की परेशानी बढ़ गई है.
यह वीडियो जदयू विधायक अनिल शर्मा के बेटे की शादी के रिसेप्शन का है. जिसमें कुशवाहा एक डांसर के साथ मंच पर थिरक रहे हैं. और उसके साथ अश्लील नृत्य कर रहे हैं. वह महिला डांसर पर नोट उड़ा रहे हैं. तो कभी उसकी बाहों में बाहें डालकर नाच रहे हैं. चुनाव के वक्त उनका यह वीडियो सार्वजनिक होने से पार्टी की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं.
फिलहाल, जदयू उम्मीदवार के तौर पर अभय कुशवाहा के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. हालांकि पार्टी या कुशवाहा की तरफ से अभी इस वीडियो पर कोई बयान नहीं आया है.