scorecardresearch
 

जैश सरगना मसूद अजहर की मौत की अटकलें, सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. भारत में ट्विटर पर तो यह खबर टॉप ट्रेंड पर चल रही है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर जवाब सवाल-जवाब भी हो रहे हैं. जानिए आखिर इस पर सोशल मीडिया पर लोगों का क्या रिएक्शन है.

Advertisement
X
आतंकी मसूद अजहर
आतंकी मसूद अजहर

खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के मरने की खबर सोशल मीडिया पर फैलते ही लोग खुशी से झूम उठे. आतंक के सौदागर मजहर की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से फैली. देखते ही देखते यह खबर भारत में ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में चलने लगी. आतंकी मसूद अजहर के मरने की बात को ट्वीटर पर लोग अच्छी खबर बता रहे हैं.

इतना ही नहीं, लोग यहां तक कहने लगे कि मसूद अजहर भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में मारा गया है. आपको बता दें कि पांच दिन पहले भारत ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह किया था. इसमें कई आतंकियों के भी मारे जाने की भी बात कही जा रही है.

एक ओर जहां सोशल मीडिया पर लोग मसूद अजहर के मरने का जश्न मना रहे हैं और खबर शेयर कर रहे है, तो दूसरी ओर इस पर पाकिस्तान ने चुप्पी साध रखी रही है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने भी इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इससे पहले मसूद अजहर के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर आई थी. सूत्रों का कहना है कि मसूद अजहर अभी जिंदा है, लेकिन अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मसूद अजहर के बीमार होने का दावा किया था.

Advertisement

एक यूजर भीम श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, 'मौलाना मसूद अजहर के मरने की रिपोर्ट आई है. हालांकि अब तक पाकिस्तान द्वारा मसूद के मरने की आधिकारिक पुष्टि किया जाना बाकी है, लेकिन पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया में यह खबर चल रही है. भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर गंभीर रूप से घायल हो गया था.'

वहीं, एक ट्विटर यूजर देविका ने ट्वीट किया, 'भारतीय मीडिया फिर से पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को चला रही है. मसूद अजहर जिंदा भी हो सकता या नहीं भी, लेकिन बिना किसी पुष्टि के मसूद अजहर को मरा बताना मूर्खता है. याद रहे कि पाकिस्तान मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचा रहा है.'

ट्विटर यूजर कृष्णा ने कहा कि आतंकी मसूद अजहर चाहे भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक में मारा गया हो या लिवर कैंसर से मरा हो, उसके बिना दुनिया बेहतर है.

सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के शीर्ष सूत्रों ने मसूद अजहर के मारे जाने की खबर की पुष्टि करने से इनकार किया है. साथ ही दावा किया है कि मसूद अजहर डेली डायलिसिस पर है. हालांकि अभी तक इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर मसूद अजहर के मरने की खबर किसने ब्रेक की.

Advertisement

एक ट्विटर यूजर ऊषा का यह भी कहना है कि जब पाकिस्तान मसूद अजहर के किडनी फेल होने, डायलिसिस पर होने और नाजुक हालत होने की बात कह रहा है, तो यह भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में उसके मारे जाने का सबूत है. कायर पाकिस्तान मसूद अजहर के मारे जाने की खबर छिपा रहा है.

Advertisement
Advertisement