खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के मरने की खबर सोशल मीडिया पर फैलते ही लोग खुशी से झूम उठे. आतंक के सौदागर मजहर की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से फैली. देखते ही देखते यह खबर भारत में ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में चलने लगी. आतंकी मसूद अजहर के मरने की बात को ट्वीटर पर लोग अच्छी खबर बता रहे हैं.
इतना ही नहीं, लोग यहां तक कहने लगे कि मसूद अजहर भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में मारा गया है. आपको बता दें कि पांच दिन पहले भारत ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह किया था. इसमें कई आतंकियों के भी मारे जाने की भी बात कही जा रही है.
एक ओर जहां सोशल मीडिया पर लोग मसूद अजहर के मरने का जश्न मना रहे हैं और खबर शेयर कर रहे है, तो दूसरी ओर इस पर पाकिस्तान ने चुप्पी साध रखी रही है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने भी इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इससे पहले मसूद अजहर के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर आई थी. सूत्रों का कहना है कि मसूद अजहर अभी जिंदा है, लेकिन अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मसूद अजहर के बीमार होने का दावा किया था.
Maulana Masood Azhar is dead,
Reports have emerged that Maulana Masood Azhar is dead. Pakistan's government is yet to make the official claim but as per the local media reports from Pakistan, Azhar was seriously injured during the air strike carried out by the IAF. pic.twitter.com/RiglPQDFAl
— Bhim Srivastav (@bhim4055) March 3, 2019
एक यूजर भीम श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, 'मौलाना मसूद अजहर के मरने की रिपोर्ट आई है. हालांकि अब तक पाकिस्तान द्वारा मसूद के मरने की आधिकारिक पुष्टि किया जाना बाकी है, लेकिन पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया में यह खबर चल रही है. भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर गंभीर रूप से घायल हो गया था.'
Indian media is again making up a circus, playing into Pak's propaganda. Masood Azhar may or may not be alive but to declare him dead without any intel confirmation is so foolish. Remember Pak is guarding him against Int'l pressure, they'd want everyone to believe he's dead.
— Devika 🇮🇳 (@Dayweekaa) March 3, 2019
वहीं, एक ट्विटर यूजर देविका ने ट्वीट किया, 'भारतीय मीडिया फिर से पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को चला रही है. मसूद अजहर जिंदा भी हो सकता या नहीं भी, लेकिन बिना किसी पुष्टि के मसूद अजहर को मरा बताना मूर्खता है. याद रहे कि पाकिस्तान मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचा रहा है.'
IAF strike or Liver cancer either way, world is a better place without A** H**** like terrorist Masood Azhar.#MasoodAzharDEAD
— Krishna (@Atheist_Krishna) March 3, 2019
ट्विटर यूजर कृष्णा ने कहा कि आतंकी मसूद अजहर चाहे भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक में मारा गया हो या लिवर कैंसर से मरा हो, उसके बिना दुनिया बेहतर है.
Top Govt sources in Pakistan refuse to confirm reports that #MasoodAzharDEAD . Claim he has been on daily dialysis. No formal statement yet. More news updates when they come..
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) March 3, 2019
सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के शीर्ष सूत्रों ने मसूद अजहर के मारे जाने की खबर की पुष्टि करने से इनकार किया है. साथ ही दावा किया है कि मसूद अजहर डेली डायलिसिस पर है. हालांकि अभी तक इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर मसूद अजहर के मरने की खबर किसने ब्रेक की.
When Pak said he's having kidney failure and on dialysis and critical, it was evident that he has succumbed to air strike. Coward Pak is hiding the news.
— Usha🇮🇳 (@Ushaa09) March 3, 2019
एक ट्विटर यूजर ऊषा का यह भी कहना है कि जब पाकिस्तान मसूद अजहर के किडनी फेल होने, डायलिसिस पर होने और नाजुक हालत होने की बात कह रहा है, तो यह भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में उसके मारे जाने का सबूत है. कायर पाकिस्तान मसूद अजहर के मारे जाने की खबर छिपा रहा है.