scorecardresearch
 

IS का नया वीडियो, मोदी, पुतिन और ओबामा को बताया मुसलमानों का दुश्मन

तुर्की के इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकी संगठन आईएसआईएस ने एक वीडियो जारी किया है. कथित वीडियो में आईएस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, पोप फ्रांसिस, तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप एर्डोगन समेत कई बड़े नेताओं को मुसलमानों का दुश्मन बताया है.

Advertisement
X
आईएस ने जारी किया नया वीडियो
आईएस ने जारी किया नया वीडियो

तुर्की के इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकी संगठन आईएसआईएस ने एक वीडियो जारी किया है. कथित वीडियो में आईएस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, पोप फ्रांसिस, तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप एर्डोगन समेत कई बड़े नेताओं को मुसलमानों का दुश्मन बताया है.

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, 19 मिनट का यह वीडियो अरबी और तुर्की भाषा में है. वीडियो की शुरुआत में आईएस आतंकी कथित तौर पर सीरिया में दो टर्किश सैनिकों को जिंदा जलाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में आईएस आतंकियों ने राष्ट्रपति रिसेप एर्डोगन को सीरिया में जंग के लिए दोषी मानते हुए उन्हें तुर्की के लिए विनाशकारी बताया.

वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, पोप फ्रांसिस, तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप एर्डोगन, सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद, म्यांमार के राष्ट्रपति समेत कई बड़े नेताओं को दिखाया गया. आईएस ने सभी नेताओं को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए मुस्लिम विरोधी करार दिया.

Advertisement

कथित वीडियो में पीएम मोदी की उस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें वह तुर्की में हुए नवंबर 2015 में जी-20 समिट के दौरान वहां के राष्ट्रपति रिसेप एर्डोगन से हाथ मिला रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले साल तुर्की ने आईएस के खिलाफ छेड़ी गई जंग में सीरिया में अपनी फौज की एक टुकड़ी को टैंक, वॉरप्लेन समेत उतारा था.

सूत्रों की मानें तो आतंकियों ने यह वीडियो नॉर्थ सीरिया में तैयार किया है. वीडियो को इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले के बाद जिहादी वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है. बता दें कि नए साल के जश्न के दौरान इस्तांबुल के एक नाइट क्लब में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 39 लोग मारे गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली थी.

Advertisement
Advertisement