scorecardresearch
 

ऑन डिमांड करते थे गाड़ियों की चोरी, कर चुके हैं 500 से ज्यादा वारदात

इस गैंग के लोगों का काम बंटा हुआ था. किसी को गाड़ी के ऑर्डर मिलते, कोई जाली पेपर बनाता, कोई गाड़ी की रेकी करता और कोई चुराता था. ये लोग पहले चोरी की गाड़ियों का जाली पेपर बनाते थे फिर उन्हें बिहार, बंगाल और नार्थ ईस्ट के राज्यों में ले जाकर बेचते थे.

Advertisement
X
पुलिस ने चोरी की 10 कारें भी बरामद कीं (फोटो: Aajtak)
पुलिस ने चोरी की 10 कारें भी बरामद कीं (फोटो: Aajtak)

  • गाड़ी की डिलीवरी लेने फ्लाइट से दिल्ली आते थे चोर
  • गाड़ी के फर्जी कागज बनवाकर दूसरे राज्यों में बेचते

दिल्ली पुलिस ने ऑन डिमांड 500 गाड़ी चोरी करने वाले एक बड़े वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग पर दिल्ली और एनसीआर से 500 गाड़ियों की चोरी का आरोप है. पुलिस ने गैंग के तीन चोरों को 10 महंगी गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया है. ये लोग फ्लाइट से दिल्ली आते फिर चोरी की गाड़ी से वापस लौट जाते थे. इस गैंग के लोगों का काम बंटा हुआ था. किसी को गाड़ी के ऑर्डर मिलते, कोई जाली पेपर बनाता, कोई गाड़ी की रेकी करता और कोई चुराता था.

जानकारी के मुताबिक ये लोग पहले चोरी की गाड़ियों का जाली पेपर बनाते थे फिर उन्हें बिहार, बंगाल और नार्थ ईस्ट के राज्यों में ले जाकर बेचते थे. उत्तर दिल्ली के रूप नगर इलाके से 2 जुलाई को एक टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी हो गई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और टेकनिकल सर्विलांस के जरिए पुलिस ने राजीव शर्मा नाम के एक कार चोर को पकड़ा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कानपुर के बाद अब गोरखपुर में 1 करोड़ की फिरौती के लिए 5वीं के छात्र की हत्या

पुलिस ने राजीव को जब पकड़ा तो उस वक्त वो चोरी की स्विफ्ट कार से भागने की कोशिश कर रहा था. कार की जांच करने पर पुलिस को कार के अंदर से दो गाड़ियों के नंबर प्लेट मिले, उसमें से एक नंबर प्लेट रूप नगर से चोरी की गई टोयोटा फॉर्च्यूनर का भी था.

राजीव ने पूछताछ में अपने कई साथियों के बारे में पुलिस को बताया. जिसके बाद पुलिस ने लखनऊ से राजीव के दो साथियों हबीबुर्रहमान और सागर को गिरफ्तार कर लिया. हबीबुर्रहमान मणिपुर का रहने वाला है और ये वहां पर सिविल डिफेंस का काम करता है. इसे वहां से जिस भी गाड़ी का ऑर्डर मिलता फिर उसी मॉडल की गाड़ी ये सब दिल्ली-एनसीआर से चोरी करते और फिर जाली पेपर बना कर बेच देते थे.

यह भी पढ़ें: यूपी में बढ़ीं किडनैपिंग की घटनाएं, कानपुर-गोंडा के बाद अब नोएडा से 10 साल का बच्चा लापता

राजू ने पुलिस को ये भी बताया कि बिहार के शराब तस्कर भी महंगी गाड़ी खरीदते हैं और फिर उससे शराब की तस्करी करते हैं. उन्हें लगता है कि बड़ी गाड़ी होने की वजह से पुलिस से पकड़े जाने का खतरा कम होगा.

Advertisement

राजीव ने पुलिस को बताया कि सबसे पहले उसकी मुलाकात हकीम नाम के एक कार चोर से हुई थी. फिर यासिर से, फिर कोलकाता के सागर और मणिपुर के हबीबुर्रहमान से. इसके बाद इन लोगों ने लंबी चेन बना ली और ऑन डिमांड गाड़ी चोरी करने लगे. पुलिस को इस गैंग के अभी कई बदमाशों की तलाश है. अब तक 10 कारें इनके पास से रिकवर हुईं हैं.

Advertisement
Advertisement