scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड: गोमूत्र मिलने पर भारतीय पर जुर्माना

भारत में गोमांस को लेकर इनदिनों माहौल गरम है. सियासी रोटियां सेकी जा रही हैं. वहीं, न्यूजीलैंड में एक भारतीय महिला पर अपने देश से गोमूत्र लाने पर 400 डॉलर (करीब 26 हजार) का जुर्माना लगा दिया गया. वह महिला इसे दवा के रूप में इस्तेमाल करने के लिए लाई थी.

Advertisement
X
न्यूजीलैंड में भारतीय महिला पर गोमूत्र लाने पर 400 डॉलर जुर्माना लगा दिया गया.
न्यूजीलैंड में भारतीय महिला पर गोमूत्र लाने पर 400 डॉलर जुर्माना लगा दिया गया.

भारत में गोमांस को लेकर इनदिनों माहौल गरम है. सियासी रोटियां सेकी जा रही हैं. वहीं, न्यूजीलैंड में एक भारतीय महिला पर अपने देश से गोमूत्र लाने पर 400 डॉलर (करीब 26 हजार) का जुर्माना लगा दिया गया. वह महिला इसे दवा के रूप में इस्तेमाल करने के लिए लाई थी.

जानकारी के मुताबिक, गुजरात की रहने वाली यह महिला की फ्लाइट से न्यूजीलैंड पहुंची थी. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय एक्स-रे मशीन के जरिए उसके बैग में रखे दोनों बोतल दिखाई दिए. उसके बाद पुलिस ने उसकी जांच की, तो वह गोमूत्र निकला इसके बाद पुलिस ने महिला पर जुर्माना लगा दिया.

एक वरिष्ठ अधिकारी एंटोनी ओवेन ने बताया कि महिला के सामान की जांच की तो उन्हें गोमूत्र की दो बोतलें मिलीं. महिला का कहना है कि वह दवा के रूप में गोमूत्र लेकर आई है. न्यूजीलैंड में जानवरों से जुड़े किसी भी उत्पाद को पहले से डिक्लीयर करना जरूरी होता है.

उन्होंने कहा, 'हमें शायद ऐसी चीजें इसलिए मिलती हैं, क्योंकि ये धर्म, संस्कृति और पारंपरिक चिकित्सा से जुड़ी हैं. ऐसे वर्ग में आने के कारण ये कई बार लोगों को इसके बारे में जानकारी देने के निर्णय को प्रभावित कर सकती हैं.' इस घटना का ब्योरा हाल ही में मंत्रालय की मासिक रिपोर्ट में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement
Advertisement