भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारत पर हवाई हमला बोला था, जिसको भारतीय वायुसेना ने विफल कर दिया था. भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान के 24 लड़ाकू विमान आए थे, लेकिन भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान के शौर्य के आगे नहीं टिक पाए. एयरफोर्स के सूत्रों के मुताबिक इनमें से 10 लड़ाकू विमान F-16 थे, जिनमें से एक को विंग कमांडर अभिनंदन ने महज 16 मिनट में मार गिराया था और नौ, F-16 लड़ाकू विमानों को सीमा पार खदेड़ दिया था.
इस हवाई भिड़ंत के दौरान भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 भी हादसे का शिकार हो गया था और विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गए थे. वहां पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को पकड़ लिया था. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान से अभिनंदन को फौरन रिहा करने को कहा था. पहले पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर सौदेबाजी करने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में उसको भारत के सख्त रुख के आगे झुकना पड़ा था. भारत की चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को छोड़ दिया था.
27 फरवरी को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के साथ विंग कमांडर अभिनंदन की भिड़ंत
- 27 फरवरी को सुबह 9:52 बजे भारतीय वायुसेना ने 10 पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमानों को डिटेक्ट किया. इन लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के 3 एयर बेस से उड़ान भरी थी और भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी.
- इसके बाद 9:54 बजे भारतीय वायुसेना एक्शन में आई. मिग-21, सुखोई MKI और मिराज 2000 ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान दोनों देशों के बीच जोरदार हवाई भिड़ंत हुई.
- 9:58 बजे भारत ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को वापस लौटने के लिए अलर्ट किया.
-इसके एक मिनट बाद 9:59 बजे भारतीय वायुसेना ने प्रोटोकॉल के तहत दूसरी बार अलर्ट किया.
- 10:00 बजे पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया.
- 10:01 बजे भारतीय वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और 9 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को सीमा पार खदेड़ दिया. इस दौरान दोनों देशों के बीच जमकर हवाई भिड़ंत हुई. भारतीय वायुसेना ने जमीन से लेकर आसमान तक कार्रवाई की.
-10:02 बजे पाकिस्तान का एक F-16 लड़ाकू विमान भारतीय सीमा के ज्यादा अंदर आ गया और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की.
-10:03 बजे भारतीय वायुसेना के सुखोई और मिग-21 की पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 से भिड़ंत हुई.
-10:04 बजे भारतीय वायुसेना के मिग-21 ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को खदेड़ा और R73 मिसाइल तैनात की. इस दौरान मिग-21 को विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान उड़ा रहे थे.
-10:08 बजे विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 से R73 मिसाइल दागी और F-16 को मार गिराया.
इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 पर हमला बोला और अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक पैंतरेबाजी यानी हाई-जी बैरल रोल (High-g barrel roll) का प्रदर्शन किया था. इस दौरान अभिनंदन पाकिस्तान की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) और एयर आर्टिलरी के रेंज में आ गए थे. इस पर पाकिस्तान ने मिसाइल या एयर आर्टिलरी ने मिग-21 पर हमला कर दिया था. इसके बाद विंग कमांडर अभिनंदन अपने लड़ाकू विमान से इजेक्ट कर गए थे और पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गए थे. साथ ही मिग-21 भी पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में गिर गया था.