सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को चिट्ठी लिखी है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के केसों के लिए जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट बनें और उनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर हो.
चिट्ठी में उन्होंने माना है कि रेप केस में अदालती देरी भी बढ़ती बलात्कार की घटनाओं की वजह हो सकती है. उन्होंने कहा है कि बलात्कार महिला की आत्मा पर भी हमला है.
चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि 'गैंगरेप के बाद उठा देश का गुस्सा इस बात को दर्शाता है कि कैसे इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस तरह की भारी तादाद में लंबित मामलों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बननी चाहिए. इसके लिए जितने लोगों की जरूरत है उनकी फौरन एक लिस्ट बनाई जाएं.