बिहार में शराबबंदी के बाद शराब की तस्करी के अजब-गजब मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ने इस बार एक मिल्क पार्लर पर छापा मारा, जहां धड़ल्ले से शराब बेची जा रही थी. पुलिस ने पार्लर से एक युवक को भी गिरप्तार किया है.
ताजा मामला बिहार के दरभंगा जिले के सोनाकी इलाके का है. दरअसल पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि इलाके के एक मिल्क पार्लर से दूध के साथ शराब भी बेची जा रही है. पुलिस ने मिल्क पार्लर के मालिक को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर कथित मिल्क पार्लर से पांच बोतल शराब बरामद की. पुलिस ने इस मामले में पार्लर से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पार्लर का मालिक फरार हो गया. पुलिस गिरफ्त में आए युवक से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस आरोपी मालिक की तलाश में भी जुटी है.
इससे पहले भी फ्रूटी के डिब्बे में शराब बेचते हुए एक कारोबारी को सहरसा से गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के वक्त कहा था कि जो लोग शराब के धंधे से जुड़े हुए हैं, सरकार उनके पुनर्वास के लिए उन्हें मिल्क सेंटर मुहैया करवाएगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा का राज्य में कोई खास असर देखने को नहीं मिला. न ही शराब के धंधे से जुड़े लोगों ने मिल्क सेंटर के लिए सरकार के समक्ष आवेदन किए.