scorecardresearch
 

दिल्ली: धर्म की आड़ में चलाए जा रहे अवैध कसीनो का भंडाफोड़

दिल्ली के शहादरा इलाके में पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे एक कसीनो का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मैनेजर समीर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. कसीनो को धार्मिक रंग दिया गया था. इसके पीछे हिन्दू देवी की तस्वीर तो रोलर पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख और इसाई धर्मों के चिन्ह बनाए गए थे, ताकि लोगों को इससे जोड़ा जा सके. पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के शहादरा इलाके की घटना
दिल्ली के शहादरा इलाके की घटना

दिल्ली के शहादरा इलाके में पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे एक कसीनो का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मैनेजर समीर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. कसीनो को धार्मिक रंग दिया गया था. इसके पीछे हिन्दू देवी की तस्वीर तो रोलर पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख और इसाई धर्मों के चिन्ह बनाए गए थे, ताकि लोगों को इससे जोड़ा जा सके. पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, शहादरा के सीलमपुर में चलने वाले इस कसीनो के बारे में पुलिस को एक मुखबिर से जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने अपने दो सिपाहियों को नकली ग्राहक बनाकर भेजा. वहां कसीनो मालिक समीर ने नकली ग्राहक को जुआ खेलकर रुपयों को दस गुना करने का लालच दिया. इसके साथ ही सभी लोगों शराब भी परोसी गई.

कसीनों के अंदर का नजारा देखते ही सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बाहर खड़ी पुलिस टीम को मैसेज भेजा. पुलिस टीम ने फौरन कसीनो में छापा मार दिया. वहां कसीनों रोलर को देखकर पुलिस दंग रह गई. कसीनो में लोगों के धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाने के लिए अलग ही रंग दिया गया था. अंदर से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है.

Advertisement

कसीनो मैनेजर समीर ने पूछताछ में बताया कि इसका मालिक आकाश नामक शख्स है. वह शाम के वक्त आता है और पैसों का हिसाब कर वापस चला जाता है. पुलिस आकाश की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापे मार रही है. डीसीपी नुपुर प्रसाद का कहना है कि रोलर में सभी धर्मों के निशान बनाए गए हैं, ताकि उनकी आस्था का फायदा उठाया जा सके.

 

Advertisement
Advertisement