यूपी के नए सीएम यूपी योगी आदित्यनाथ जब थानों में छापेमारी कर रहे हैं तो सूबे के आला पुलिस अधिकारी भला इसमें क्यों पीछे रहें. इसी कड़ी में मंगलवार को लखनऊ में आईजी सतीश गणेश ने कई थानों और एसएसपी दफ्तरों में छापा मारा. छापेमारी के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिस अधिकारियों समेत 12 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है.
यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ के ताबड़तोड़ फैसलों की वजह से हर सरकारी दफ्तर में अफरा-तफरी मची हुई है. पुलिस अधिकारी भी अब चौकस ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं. मगर कुछ लोग अभी भी जस के तस बने हुए हैं. इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब मंगलवार को लखनऊ के आईजी सतीश गणेश छापेमारी पर निकले.
उन्होंने कई पुलिस स्टेशनों और एसएसपी दफ्तरों पर छापेमारी की. इस दौरान आईजी सतीश गणेश ने 5 पुलिस अधिकारियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई के आदेश दिए. वहीं उन्होंने 7 अन्य पुलिसकर्मियों को भी छुट्टी पर भेज दिया है. इन छुट्टियों के पैसे उनकी तनख्वाह से काटे जाएंगे.
छापेमारी के दौरान लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी भी उनके साथ मौजूद रही. बताते चलें कि सूबे के डीजीपी जावीद अहमद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि समय-समय पर वह थानों आदि का निरीक्षण करते रहें. साथ ही उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.