scorecardresearch
 

यूपी की जेलों में अगर दोहराया गया भोपाल एनकाउंटर केस तो डीआईजी पर गिरेगी गाज, होंगे सस्पेंड

भोपाल एनकाउंटर केस के बाद तिहाड़ समेत कई राज्यों की जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. यूपी के कारागार मंत्री रामू वालिया ने भी इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. कारागार मंत्री रामू वालिया का कहना है कि अगर राज्य की जेल में किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो उसके लिए डीआईजी जिम्मेदार होंगे और उन्हें तत्काल सस्पेंड किया जाएगा.

Advertisement
X
यूपी के कारागार मंत्री रामू वालिया
यूपी के कारागार मंत्री रामू वालिया

भोपाल एनकाउंटर केस के बाद तिहाड़ समेत कई राज्यों की जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. यूपी के कारागार मंत्री रामू वालिया ने भी इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. कारागार मंत्री रामू वालिया का कहना है कि अगर राज्य की जेल में किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो उसके लिए डीआईजी जिम्मेदार होंगे और उन्हें तत्काल सस्पेंड किया जाएगा.

भोपाल में सिमी के आतंकियों के जेल से फरार होने और उनके एनकाउंटर के बाद सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है. एहतियातन उत्तर प्रदेश की सभी जेलों की सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी गई है. यूपी के कारागार मंत्री रामू वालिया ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अगर यूपी की जेलों में कोई भी घटना घटित होती है तो, उसके लिए डीआईजी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें सस्पेंड किया जाएगा.

Advertisement

मंत्री रामू वालिया ने आगे कहा कि जेलों के भीतर चल रही गतिविधियों पर हमारी नजर है. कारागार मंत्री रामू वालिया फंडिंग को लेकर सरकारी मशीनरी को दोषी मान रहे हैं, जिसे लेकर उनका कहना है कि कुछ अधिकारियों के चलते योजनाएं अधर में रहती है. साथ ही कारागार मंत्री प्रदेश की जेलों की बदहाल व्यवस्था को भी जल्द सुधारने का दावा कर रहे हैं.

मंत्री रामू वालिया का कहना है कि जेल में कैदियों की स्थिति को बेहतर बनाया जाए, इसके लिए नई जेलों का निर्माण भी कराया जा रहा है. फिलहाल उन्होंने पूरी स्थिति पर नियंत्रण की बात कहते हुए यूपी की जेलों को काफी सुरक्षित बताया है.

Advertisement
Advertisement