scorecardresearch
 

'सोनी' पर फिलहाल नहीं दिखेगा गैंगरेप पर आधारित शो

मनोरंजन चैनल 'सोनी' के मशहूर धारावाहिक 'क्राइम पट्रोल दस्तक' की दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म पर आधारित कड़ी का प्रसारण अपरिहार्य कारणों से टाल दिया गया है.

Advertisement
X

मनोरंजन चैनल 'सोनी' के मशहूर धारावाहिक 'क्राइम पट्रोल दस्तक' की दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म पर आधारित कड़ी का प्रसारण अपरिहार्य कारणों से टाल दिया गया है.

इस कड़ी का प्रसारण शुक्रवार-शनिवार रात को होना था, लेकिन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए अनौपचारिक रूप से चैनल को कड़ी का प्रसारण टालने को कहा था.

एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सोनी चैनल पर दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म पर आधारित कड़ी का प्रसारण अपरिहार्य कारणों से शुक्रवार को नहीं किया जाएगा. यह कड़ी बाद में प्रसारित की जाएगी.

ज्ञात हो कि गत 16 दिसम्बर को दक्षिणी दिल्ली में 23 वर्षीय लड़की के साथ चलती बस में बलात्कार किया गया था और बाद में उसे बेरहमी से पीटा भी गया था. पीड़िता ने 29 दिसम्बर को सिंगापुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement