scorecardresearch
 

खरीदनी थी स्कूटी, आईफोन के बदले डमी बेच दी, पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस के मुताबिक राजौरी गार्डन इलाके में एक शख्स ने शिकायत दी कि उसने एक बड़े ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट से आईफोन 6 मंगवाया था. फोन के लिए 17 हजार रुपये भी पहले जमा करा लिए गए थे. लेकिन जब फोन मिला तो डिब्बे के अंदर से आईफोन 6 नहीं डमी निकली.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो-हिमांशु)
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो-हिमांशु)

ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो थोड़ा सावधान रहें. किफायती समान का लालच देकर कई ठग शिकार की तलाश में जुटे रहते हैं. दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक शख्स ऐसे ही ठगी का शिकार हो गया. पुलिस के मुताबिक राजौरी गार्डन इलाके में एक शख्स ने शिकायत दी कि उसने एक बड़ी ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट से आईफोन 6 मंगवाया था. फोन के लिए 17 हजार रुपये भी पहले जमा करा लिए गए थे. लेकिन जब फोन मिला तो डिब्बे के अंदर से आईफोन 6 नहीं डमी निकला.

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ठगी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने वेबसाइट से उस शख्स की पूरी जानकारी निकाल ली. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली. इसमें पता चला कि आरोपी दिल्ली के रघुवीर नगर में ही कहीं छिपा है. जल्द पुलिस ने आरोपी का सही पता लगा लिया और दिल्ली के रघुवीर नगर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पकड़ में आए आरोपी ठग का नाम विजय प्रताप है. पुलिस ने विजय प्रताप के पास से वो फोन भी बरामद कर लिया जिसकी फोटो उसने वेबसाइट पर लगाई थी. आई फोन के बदले उसने 17 हजार रुपये तो ले लिए लेकिन फोन के बदले डिब्बे में डमी फोन दे दिया था.

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे नई स्कूटी खरीदनी थी और उसके लिए पैसे कम पड़ रहे थे. उसके दिमाग में आइडिया आया और उसने आईफोन 6 बेचने का विज्ञापन एक वेब पोर्टल पर डाल दिया. उस ऐड को देखकर द्वारका के रहने वाले युवक ने आरोपी से संपर्क किया. दोनों राजौरी गार्डन मेट्रो के पास पहुंचे. वहीं आरोपी ने झांसा देकर फोन की डमी देकर 17 हजार ले लिए. पता चला कि पहले भी आरोपी मोती नगर में इसी तरह की चीटिंग में गिरफ्तार हो चुका है.

Advertisement
Advertisement