scorecardresearch
 

हैदराबाद: ऑनलाइन ज्योतिष की सेवा लेने के चक्कर में 47 लाख गंवा बैठी महिला, आरोपी अरेस्ट

हैदराबाद में पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले एक ज्योतिषी को गिरफ्तार किया है. उस पर एक महिला से 47 लाख रुपये हड़पने का आरोप है. पुलिस को पड़ताल में पता चला है कि पंजाब का रहने वाला आरोपी ऑनलाइन ज्योतिष सर्विस चला रहा था. वह लोगों से उनका संकट दूर करने के लिए पूजा कराने के बहाने पैसे ऐंठ लेता था.

Advertisement
X
इंस्टाग्राम और गूगल एड के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाता था ज्योतिषी (सांकेतिक फोटो)
इंस्टाग्राम और गूगल एड के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाता था ज्योतिषी (सांकेतिक फोटो)

हैदराबाद की साइबर पुलिस ने एक ऑनलाइन ज्योतिष की सेवा देने वाले ठग को गिरफ्तार करने का दावा किया है. दरअसल 19 अक्टूबर को हैदराबाद की एक महिला ने केस दर्ज कर बताया था कि तीन महीने पहले जब वह इंस्टाग्राम पर एक ज्योतिषी की खोज कर रही थी, तभी उसे गोपाल नाम के एक ज्योतिषी की प्रोफाइल मिली, जिसक इंस्टाग्राम हैंडल Astro-Gopal था. उसने अपना फोन नंबर भी दे रखा था.

महिला ने बताया कि उसने फोन पर उससे संपर्क किया और उससे जानकारी ली. इसके बाद आरोपी ने शुरुआत में उससे 32,000/- रुपये लिया. बाद में धीरे-धीरे करते उसने उससे कुल 47,11,808 रुपये ठग लिए. वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने 66 सी, डी आईटीए एक्ट और आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज कर लिया. 

हैदराबाद के सीसीएस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गोपाल उर्फ ललित चंद पंजाब के मोहाली का रहने वाला है. वह पेशे से ज्योतिषी है. उसके पास से पुलिस को दो महंगे फोन, दो डेबिट कार्ड और एक निजी बैंक की चेकबुल मिली है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिता गोपाल शास्त्री भी ज्योतिषी थे. आरोपी ललित ने ज्योतिष ऑनलाइन शुरू किया. उसने एक फोन नंबर  के साथ एक प्रेम ज्योतिषी "गोपाल शास्त्री" के रूप में गूगल ऐड पोस्ट किया. साथ ही  इंस्टाग्राम हैंडल के साथ अपने पिता के नाम गोपाल शास्त्री पर "एस्ट्रो-गोपाल" नाम से एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी बनाया. जब लोग उससे संपर्क करते थे, तो वह ज्योतिष के माध्यम से उनके मुद्दों को हल करने के लिए पूजा कराने बहाने उनसे ठगी करता था.

Advertisement
Advertisement