scorecardresearch
 

पत्नी ने दोस्तों के साथ संबंध बनाने से मना किया तो बाइक से कुचल दिया

पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक झारखंड के धनबाद की रहनेवाली पीड़िता ने कहा कि एक साल पहले वह मधेपुरा के एक निजी नर्सिंग होम में नर्स का काम करने आई. लड़की ने कहा कि इस दौरान प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

दोस्तों के साथ संबंध बनाने से इनकार करने पर एक पति ने पत्नी की जान लेने की कोशिश की. पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को बुरी तरह से पीटा और उस पर बाइक चढ़ाकर उसे मारने की कोशिश की.  ये घटना बिहार के मधेपुरा की है. महिला के पति और उसके दोस्तों ने उसे मृत समझकर सड़क किनारे छोड़ दिया और फरार हो गए.

रिपोर्ट के मुताबिक सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ी जख्मी महिला को किसी राहगीर ने सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर महिला का इलाज चल रहा है.

पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक झारखंड के धनबाद की रहनेवाली पीड़िता ने कहा कि एक साल पहले वह मधेपुरा के एक निजी नर्सिंग होम में नर्स का काम करने आई. लड़की ने कहा कि इस दौरान प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई. युवक का नाम बाल्मीकि साह है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने छह माह पहले शादी कर ली.

Advertisement

दोनों के बीच कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक चलता रहा लेकिन धीरे-धीरे उसके पति का रवैया बदल गया. लड़की का आरोप है कि उसका पति घटिया हरकत पर आ गया और उस पर अपने दोस्तों के साथ नाजायज संबंध बनाने का दबाव डालने लगा.

लड़की का कहना है कि वह लगातार इसका विरोध करती रही. एक दिन पति और उसके दोस्तों ने उसे बुरी तरह पीटा और मृत समझकर सड़क के किनारे फेंक फरार हो गए. इस पूरे मामले पर सदर डीएसपी प्रभाकर तिवारी ने कहा कि ये घटना मधेपुरा सदर थाना की है. उन्होंने कहा कि इस केस को जल्द ही स्थानीय पुलिस को जांच के लिए स्थानांतरित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement