तमिलनाडु के अरियालुर में झूठी शान के नाम पर हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इसमें परिवार की इच्छाओं के खिलाफ अपने प्रेमी से विवाह करने वाली 25 वर्षीय गर्भवती महिला की उसके माता-पिता ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपी माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज करके इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. 2008 में उन्होंने लड़की के माता-पिता के विरोध के बावजूद शादी कर ली. हालांकि माता-पिता ने लड़की को खोज लिया और उसे वापस आने पर मजबूर किया. इसके बाद में उसकी शादी किसी और लड़के से करा दी. लेकिन लड़की पहले पति के पास वापस जाकर साथ रहने लगी.
बताया जा रहा है कि सात महीने पहले वह गर्भवती हो गयी. पूरे घटनाक्रम से नाराज लड़की के माता-पिता पोनपराप्पी पहुंचे. लड़की से गर्भ गिराकर वापस चलने को कहने लगे. जब लड़की नहीं मानी तो उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस को शक है कि यह झूठी शान के नाम पर हत्या का केस हो सकता है.
पुलिस ने बताया कि जिले के पोनपराप्पी गांव में सात माह की गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. लड़की के पहले पति की तहरीर के आधार पर आरोपी माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले की जांच के साथ ही आरोपियों की तलाश की जा जारी है.