scorecardresearch
 

पलवल में सरेआम युवक का अपहरण, लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल

पलवल में एक युवक का अपहरण कर सरेआम लाठी और डंडों से पिटाई का मामला सामने आया है. जिसमें सरपंच सहित दर्जनभर लोग 2 कारों में सवार होकर ढाबे पर आए और एक युवक का अपहरण कर लिया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
कैमरे में कैद हुई अपहरण कर युवक की पिटाई
कैमरे में कैद हुई अपहरण कर युवक की पिटाई

पलवल में एक युवक का अपहरण कर सरेआम लाठी और डंडों से पिटाई का मामला सामने आया है. जिसमें सरपंच सहित दर्जनभर लोग 2 कारों में सवार होकर ढाबे पर आए और एक युवक का अपहरण कर लिया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में हथियारों से लैस होकर आए दर्जनभर युवक ढाबे से एक युवक का अपहरण कर ले जाते साफ दिखाई दे रहे हैं. अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने युवक को बंधक बनाकर जमकर लाठी-डंडा व लोहे की रॉड से पिटाई की और जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया. पीडि़त युवक की मां ने इसकी शिकायत पुलिस से की.

पुलिस ने शिकायत पर वर्तमान सरपंच व उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन पीडि़त का आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे गुस्साए पीड़ित ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. पलवल के गांव अल्लीका निवासी मनीष ने बताया कि 6 जून की रात को वह गांव लालवा स्थित लक्की ढाबे पर खाना खाने गया था.

Advertisement

2_061119103524.jpgहथियारों से लैस होकर आए दर्जनभर लोग

उसी रात गांव अल्लीका गांव के सरपंच धीरसिंह व उसके अन्य साथी दो कारों में सवार होकर आए जिन पर हथियार, लाठी-डंडा व लोहे की रॉड थी. सरपंच व उसके साथी हथियारों के बल पर पीड़ित को कार में डालकर अपने घर ले गए और रात भर बंधक बनाकर रखा. जहां पर लाठी-डंडा व लोहे की जमकर पिटाई की गई और अगले दिन दोपहर के समय जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया.

पीड़ित ने बताया कि अपहरण करने वाले सरपंच धीरसिंह का कहना है कि उसने किसी दूसरी पार्टी को वोट क्यों दिया. पीड़ित को इस कदर पीटा कि घटना को 5 दिन बीत जाने के बाद भी उसके शरीर पर नीले-नीले निशान पड़े हुए हैं. थाना प्रभारी सुमन कुमार का कहना है कि पीड़ित की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement