दिल्ली से सटे गुरुग्राम के फरुखनगर इलाके में बदमाशों ने 22 साल के एक युवक की हत्या कर दी. मृतक का नाम यतिन है और वो दूध बेचने का काम करता था. वहीं इस मामले में परिजनों की मानें तो यतिन की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन इसके बाद भी वो कौन बदमाश थे जिन्होंने एक के बाद एक 4 से 5 गोलियां मारकर यतिन को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
ये वारदात शनिवार शाम के तकरीबन 6 बज कर 35 मिनट पर फरुखनगर इलाके के झुण्डसराय गांव की है. 22 साल का यतिन हर रोज की तरह दूध बेचने के लिए घर से निकला था, लेकिन जैसे ही झुण्डसराय पहुंचा तो पहले से घात लगाए 2 बाइक सवार 3 युवकों ने यतिन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें से यतिन को करीब 4 गोलियां लगीं. उसे स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान यतिन की मौत हो गई.
वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो पुलिस ने परिजनों की शिकायत और अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.