scorecardresearch
 

हरियाणाः बकरीद मनाने घर आए शख्स की लाश पेड़ से लटकी मिली

फरीदाबाद के एक गांव में छेड़छाड़ के आरोपी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकी मिली है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवती के घरवालों ने ताहिर की हत्या करके शव को पेड़ पर लटका दिया. वह गांव में ईद-उल-अजहा मनाने आया था. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
मृतक ताहिर (फाइल फोटो)
मृतक ताहिर (फाइल फोटो)

हरियाणा के फरीदाबाद के चांदपुर गांव में ईद-उल-अजहा मनाने आए एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक ताहिर पर छेड़छाड़ के मामले में पंचायत ने एक महीने पहले पांच जूते मारने और छह महीने तक गांव से तड़ीपार का फैसला सुनाया था. पंचायत के फैसले के बावजूद वह बुधवार को ईद मनाने के लिए गांव आ गया था.

वहीं, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. चांदपुर गांव की पंचायत ने एक युवती से छेड़छाड़ के आरोपी युवक ताहिर को एक महीना पहले सभी के सामने पांच जूते मारने और छह महीने के लिए गांव से निकल जाने का तुगलकी फरमान सुनाया था. मृतक के परिजनों के मुताबिक इस फरमान को पूरे गांव के सामने लागू भी कर दिया गया और युवक को सरेआम पांच जूते मारे गए और छह महीने के लिए गांव से निकाल दिया गया.

Advertisement

28 जुलाई की इस घटना के बाद ताहिर अपनी बुआ के पास रहने के लिए चला गया था, लेकिन ईद मनाने के लिए वह 22 अगस्त को अपने गांव में परिवार वालों के पास आ गया था. परिजनों ने बताया कि ईद की नमाज अता करने के बाद जैसे ही वह मस्जिद से बाहर आया, तो युवती के परिजनों ने ताहिर पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी भी देने लगे.

गांव के लोगों ने उस वक्त बीच-बचाव कराकर किसी तरह मामले को शांत करा दिया था, लेकिन बुधवार शाम के लगभग आठ बजे ताहिर का शव गांव के बाहर एक पेड़ पर लटकता पाया गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवती के परिजनों ने ही ताहिर की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया. वहीं, मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक ताहिर गांव की ही एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोपी था.

यह छेड़छाड़ का मामला पुलिस के पास भी आया था, लेकिन आपस में पंचायती तौर पर फैसले के बाद कोई केस दर्ज नहीं किया गया था. गांव में हुई पंचायत के बाद युवक को छह महीने के लिए गांव से निकाल दिया गया था. ईद मनाने के लिए युवक बुधवार को गांव फिर से आ गया था और रात होते ही उसका शव पेड़ पर लटका मिला.

Advertisement

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है और मुकदमा दर्जकर आरोपियों  की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement