हरियाणा के गुरुग्राम में व्यापारी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना सदर बाजार इलाके की है. 50 साल के सुधीर अपनी दुकान बंद करके घर के लिए निकले ही थे तभी अज्ञात बदमाशों ने एक के बाद एक तीन गोलियां उनकी छाती और कंधे पर मार दी.
हमला करने के बाद बदमाश सुधीर की स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए. पुलिस की मानें तो कुछ स्थानीय लोगों की मदद से सुधीर को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल बाबा गारमेंट्स के मालिक सुधीर तनेजा की सदर बाजार इलाके में कपड़ों की दुकान है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सुधीर का लॉटरी का भी काम है. वारदात के बाद ऐसा लग रहा है कि उनके पास काफी मात्रा में कैश था.
पुलिस इस वारदात को लूट के इरादे से की गई हत्या के तौर पर भी देख रही है. पुलिस की क्राइम टीम के अलावा स्थानीय पुलिस भी आसपास के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुटी है.