scorecardresearch
 

यूपीः युवती की हत्या कर शव नाले में फेंका, नहीं हो सकी शिनाख्त

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में अज्ञात लोगों ने एक युवती की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने नाले से ही लाश बरामद की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में अज्ञात लोगों ने एक युवती की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने नाले से ही लाश बरामद की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वारदात हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र की है. जहां शेखपुर गांव में ग्राणीणों ने एक नाले में एक युवती की लाश पड़ी हुई देखी. गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई. फौरन इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नाले से निकलवाया.

साफ था कि हत्या करने के बाद युवती की लाश नाले में फेंकी गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है, उसकी उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास है. लाश संभवत: कई दिनों से नाले में पड़ी थी. इसलिए उसका चेहरे की पहचान करना मुश्किल हो रहा है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बताई जा सकेगी. फिलहाल, पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आस-पास के थाना क्षेत्रों में भी इस संबंध में सूचना भेजी गई है.

Advertisement
Advertisement