कर्नाटक के कोप्पल स्थित कुकनूर इलाके में शनिवार को एक व्यक्ति का अधजला शव मिला है. शव की पहचान मोहम्मद रफी कल्लूर के रूप में हुई है. मृतक की उम्र 22 साल बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
मोहम्मद रफी कल्लूर का अधजला शव उस समय बरामद हुआ है, जब हैदराबाद में महिला डॉक्टर दिशा के साथ गैंगरेप और फिर उसकी हत्या कर शव को जलाने की घटना को लेकर देशभर में उबाल है. डॉक्टर दिशा के साथ 27 नवंबर को घर लौटते समय हैवानियत की गई थी.
इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना पर क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए गई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया, जिसके चलते उनको क्रॉस फायरिंग में ढेर कर दिया गया था.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पीड़िता 95 फीसदी तक जल चुकी थी और मदद के लिए एक किलोमीटर तक भागी थी. इसके बाद पीड़िता को पहले लखनऊ और फिर बाद में एयरलिफ्ट करके दिल्ला पहुंचाया गया था और सफदरजंग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. हालांकि उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को बचाया नहीं जा सका.
शुक्रवार देर रात दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में उन्नाव पीड़िता ने अंतिम सांस ली थी. हैदराबाद और फिर उसके बाद उन्नाव में गैंगरेप पीड़िताओं को जलाने की घटना के बाद से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. इसको लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.