सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में दिल्ली के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. शख्स का नाम संजीव सहरावत है. आरोपी लगातार सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद को भड़काने वाली पोस्ट वायरल कर रहा था.
गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में दिल्ली के रहने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. एसीपी साइबर सेल की मानें तो आरोपी बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल शांति व्यवस्था को खराब करने जैसी साजिशों में जुटा था. पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले संजीव कुमार सहरावत को नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.

एसीपी साइबर सेल करण गोयल ने बताया कि बीते 2 महीनो में साइबर सेल ने धार्मिक उन्माद को भड़काने संबंधी पोस्ट वायरल करने को लेकर 4 एफएआईआर दर्ज की हैं, जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है.
इससे पहले फरीदाबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा के मॉनिटर सेल ने समाज के एक वर्ग विशेष के प्रति घृणा पैदा करने एवं वैमनस्य बढ़ाने वाली पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
साइबर अपराध शाखा के मॉनिटर सेल में तैनात वीरेंद्र की तरफ से दी गई शिकायत में बताया गया कि अनिल कुमार नाम के फेसबुक अकाउंट द्वारा एक पोस्ट शेयर की गई. जिसमें कोरोना वायरस के चलते एक वर्ग विशेष को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गईं, ताकि उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे और शहर का माहौल खराब हो.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
जांच करने पर और रिकॉर्ड चेक करने पर फेसबुक अकाउंट अनिल कुमार निवासी फरीदाबाद के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया. अनिल कुमार उपरोक्त पोस्ट के माध्यम से समाज के एक वर्ग विशेष के प्रति घृणा पैदा कर वैमनस्यता बढ़ाई है. साइबर टीम ने आरोपी अनिल पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव सिडोला, थाना तिगांव को गिरफ्तार कर लिया.