scorecardresearch
 

सरकार ने जनता के खिलाफ 'युद्ध' छेड़ रखा है: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने सेंट्रल दिल्ली सहित नई दिल्‍ली के महत्वपूर्ण स्थानों पर निषेधाज्ञा (धारा 144) लगाने के पुलिस के फैसले का विरोध करते हुए रविवार को कहा कि सरकार आम लोगों के खिलाफ ही 'युद्ध' छेड़ रही है.

Advertisement
X

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने सेंट्रल दिल्ली सहित नई दिल्‍ली के महत्वपूर्ण स्थानों पर निषेधाज्ञा (धारा 144) लगाने के पुलिस के फैसले का विरोध करते हुए रविवार को कहा कि सरकार आम लोगों के खिलाफ ही 'युद्ध' छेड़ रही है.

पुलिस ने देश की राजधानी दिल्ली में पिछले रविवार रात चलती बस में 23 साल की एक युवती के साथ गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में जगह-जगह धारा 144 लागू कर दी है. इसका उद्देश्य प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन के नजदीक जाने से रोकना है.

केजरीवाल ने कहा, ‘यह अवैध है, वे धारा 144 कैसे लागू कर सकते हैं? यदि सरकार ने यह संकल्प बलात्कारियों से निपटने में दिखाया होता तो स्थिति अलग होती. ऐसा लगता है कि सरकार अपने ही लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ रही है.’

Advertisement
Advertisement