यूपी के बिजनौर में परिजनों द्वारा शादी करने का विरोध करने से नाराज प्रेमी और प्रेमिका ने जंगल में जाकर जहर खा लिया. इसमे प्रेमिका की मौत हो गई. प्रेमी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के नहटौर के रहने वाले ललित का अपने घर के सामने रहने वाली लड़की से पिछले पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नही थे. जबकि दोनों एक ही बिरादरी से थे. लड़की भी अपने परिजनों पर शादी के लिए दबाब बना रही थी.
लड़की के परिजनों ने जब शादी करने से साफ इंकार करते हुए दूसरी जगह करने की धमकी दे डाली, तो इससे नाराज होकर उसने जंगल में जाकर जहर खा लिया. इस बात का जब लड़के को पता चला तो उसने भी जंगल जाकर जहर खा लिया. कुछ ही देर बाद लड़की ने दम तोड़ दिया. लड़के परिजन उसको लेकर तुरंत अस्पताल ले गए.
प्रेमी ने बताया कि वह उस लड़की से प्यार करता था. उसके पिता दूसरी जगह शादी करने का उस पर दबाव बना रहे थे. इसलिए हमने जहर खा लिया. वहीं मृतक लड़की की मां का कहना है कि उसकी लड़की घर के दरवाजे पर खड़ी थी. तभी लड़का आया. उसका हाथ पकड़ कर ले गया और बाद में जंगल में उसके जहर खाने की सूचना आई.
एसपी उमेश श्रीवास्तव का कहना है कि लड़का ओर लड़की दोनों आपस में प्रेम करते थे. दोनों के घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. लड़की की मौत हो गई, जबकि लड़के का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस संबंध में कोई भी तहरीर नहीं दी गई. इसके बाद भी पुलिस मामले की जांच कर रही है.