बेंगलुरु के एक स्कूल में सोमवार को हुए तीन साल की बच्ची से रेप के मामले को महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि बच्चों के यौन उत्पीड़न पर स्कूल अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला नहीं झाड़ सकते.
उन्होंने कहा, 'मैंने पुलिस आयुक्त के सामने यह मुद्दा उठाया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी बहुत जल्दी की है, लेकिन मैंने पूछा कि वे स्कूल परिसर में होने वाली घटनाओं के लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं या नहीं.'
कुमारमंगलम ने यह भी जानना चाहा कि किसी को नियुक्ति देने से पहले स्कूल उनका पिछले रेकार्ड जांचते हैं या नहीं? इसके साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह ऐसे स्कूलों के खिलाफ आवाज उठाएं जो बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी माता-पिता की बताते हैं.