scorecardresearch
 

नोएडाः ब्लैकमेलिंग, फरेब और मौत की दिल दहला देने वाली दास्तान

पहले चैट, फिर फोन पर बात, फिर ब्लैकमेल के नाम पर ठगी. इससे पहले कोई और कहानी बनती लड़की ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले में मुंह बोले भाई ने ही मृतका की कोई मदद नहीं की.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी
पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी

पहले चैट, फिर फोन पर बात, फिर ब्लैकमेल के नाम पर ठगी. इससे पहले कोई और कहानी बनती लड़की ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले में मुंह बोले भाई ने ही मृतका की कोई मदद नहीं की.

तस्वीर में दिख रहे पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह दोनों युवक एक लड़की को ब्लैकमेल कर ठग रहे थे. ब्लैकमेलिंग का घिनौना खेल जब हद से पार हो गया तो पीड़िता को ही अपनी जान देकर हिसाब चुकाना पड़ा. दरअसल यह मामला नोएडा के थाना क्षेत्र-39 के सदरपुर गांव का है. 17 साल की मृतका इसी गांव में रहती थी.

पुलिस के अनुसार, भावना (बदला हुआ नाम) किसी अंकुश नाम के लड़के से एकतरफा प्यार करती थी. भावना अर्जुन और बबलू नाम के युवकों से दोस्त होने के नाते वॉट्सअप और फेसबुक पर चैट करती थी. अर्जुन और बबलू सलारपुर और सदरपुर में रहकर साइबर कैफे चलाते हैं. भावना अपनी सभी बातें अर्जुन को बता देती थी.

Advertisement

इसी बात का फायदा उठाकर अर्जुन और बबलू ने ज्योति को अपनी जेब खर्च उठाने का मोहरा बना लिया. भावना के पिता ने 11 अगस्त को थाने में तहरीर दी कि बबलू और अर्जुन नामक युवक भावना को कई महीनों से प्रताड़ित कर रहे थे. इसी वजह से उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.

तहरीर के आधार पर पुलिस ने भावना के फोन को खंगाला तो एक ऐसा ऑडियो क्लिप हाथ लगा, जिसने अर्जुन, बबलू और ज्योति के बीच हुई बातचीत की सारी कहानी बयां कर दी. मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने रविवार को दोनों को सलारपुर के महर्षि आश्रम से गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में अर्जुन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह भावना को ब्लैकमेल कर उससे रकम ऐंठता था. वहीं बबलू ने भी इस काम में अर्जुन की मदद की थी. बबलू भावना का मुंह बोला भाई था. ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या में उलझी इस वारदात से अर्जुन और बबलू का परिवार भी बेहद सकते में हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement