दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां पर दो विदेशी नागरिकों ने एक टाइल्स शोरूम मालिक को चूना लगा दिया. ठगों ने व्यापारी के सामने ही नोटों की गड्डी पर हाथ साफ कर दिए और व्यापारी को इसकी भनक तक नहीं लगी. बाद में सीसीटीवी फुटेज में इस वारदात का खुलासा हुआ.
दरअसल, दोनों विदेशी नागरिक शोरूम में पहुंचते हैं और व्यापारी से डॉलर के बदले भारतीय करंसी एक्सचेंज करने को कहते हैं. व्यापारी करंसी एक्सचेंज करने से इनकार कर देता है, जिसके बाद दोनों उससे भारतीय करंसी से अंजान होने की बात कहकर करंसी देखने की बात कहते हैं ताकि जब वे डॉलर एक्सचेंज कराने जाएं तो उन्हें भारतीय करंसी के बारे में जानकारी रहे.
व्यापारी इसके लिए तैयार हो जाते हैं और मदद करने की नीयत से दोनों को नोट दिखाते हैं. व्यापारी 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक के नोट अपने गल्ले से निकालकर दोनों को दिखाने लगते हैं. इसके बाद दोनों विदेशी नागरिक 500 और 2000 के नोट दिखाने का आग्रह करते हैं. इसके बाद व्यापारी पहले 500 के नोट दिखाते हैं और फिर 2000 के नोटों की गड्डी गल्ले से निकालते हैं.
इसी दौरान एक ठग 2000 के नोटों की गड्डी व्यापारी से लेकर गिनती करने लगता है और बड़ी ही चालाकी से उसमें से 20 नोट गायब कर देता है. यह सब मालिक की आंखों के सामने ही हो जाता है जिसका उसे पता भी नहीं लगता. गिनती करने में ही ठग बड़ी चालाकी से नोटों की गड्डी पर हाथ साफ कर देता है और फिर गड्डी वापस व्यापारी को दे देता है.
यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. ठग इतनी तेजी से इस काम को अंजाम देते हैं कि पहली बार में फुटेज देखने पर इसका पता ही नहीं लगता. फुटेज स्लो मोशन में देखने के बाद ही व्यापारी को इस ठगी के बारे में पता लगता है.
फर्जी पुलिस बनकर बुजुर्ग महिला से लूटे जेवर
राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट क्षेत्र में एक महिला ठगी का शिकार हो गई. लुटेरों ने खुद को पुलिस वाला बता बुजुर्ग महिला से जेवर उतरवा लूट लिए. महिला बैंक में अपने जरूरी काम से आई थी. ठगी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मॉडल टाउन इलाके की रहने वाली बुजुर्ग महिला सिहानी गेट थाना क्षेत्र में सिथित केनरा बैंक आई थीं. तभी बैंक के गेट के बाहर उन्हें एक शख्स ने खुद को पुलिस वाला बताया और सड़क की दूसरी तरफ ले गया. शख्स ने पीड़िता से कहा कि उसे घबराने की जरूरत नहीं और वो पुलिस वाला है.
पीड़िता के अनुसार शख्स ने उनसे कंगन और अंगूठी उतरवा लीं और उसे लेने का प्रयास किया. बुजुर्ग महिला ने इसका विरोध किया तो वह मौके से फरार हो गया. ठग ने अचानक ही सारा सामान झपट लिया ओर अपने दूसरे साथी के साथ मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ठगी की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.