scorecardresearch
 

गाजियाबाद: दारोगा का रिश्वत लेते VIDEO VIRAL, दी केस खत्म करने की धमकी

दारोगा रिश्वत मांगते हुए कह रहा है कि उसे रिश्वत के पैसों का कुछ हिस्सा ऊपर के अधिकारियों तक भी पहुंचाना है.

Advertisement
X
रिश्वत का हिस्सा ऊपर तक पहुंचाने की बात कर रहा था दारोगा
रिश्वत का हिस्सा ऊपर तक पहुंचाने की बात कर रहा था दारोगा

उत्तर प्रदेश की पुलिस इन दिनों अपराधियों के सफाए में तो जी-जान से लगी है, लेकिन लगता है कि उसी के महकमे में भ्रष्टाचार जैसे अपराधों का वही हाल है. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में तब देखने को मिला, जब दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रिश्वत मांग रहे एक दारोगा वीडियो वायरल हो गया. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा के खिलाफ फौरन कार्रवाई करते हुए SSP ने उसे सस्पेंड कर दिया है.

इतना ही नहीं दारोगा रिश्वत मांगते हुए कह रहा है कि उसे रिश्वत के पैसों का कुछ हिस्सा ऊपर के अधिकारियों तक भी पहुंचाना है. मामले सामने आने के बाद पता चला कि दारोग इससे पहले भी पीड़ित से कई बार रिश्वत ले चुका है. पीड़ित ने आखिरकार दारोगा का रिश्वत मांगते हुए वीडियो बनाने का फैसला किया, क्योंकि आरोपी दारोगा उससे और रिश्वत की डिमांड करने लगा. आरोपी दारोगा ने पीड़ित को रिश्वत न देने पर केस खत्म करने की धमकी भी दी.

Advertisement

दरअसल नोएडा के रहने वाले पृथ्वी सिंह ने रिटायर्ड कमिश्नर की पत्नी, भतीजा और भतीजे की पत्नी के अलावा अन्य 9 लोगों के खिलाफ अपनी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था. इस केस में आईपीसी की 420, 467, 468, 471, 323, 504, 506, 379, 120बी धाराएं लगाई गई थीं.

मुकदमे की जांच गाजियाबाद के विजय नगर थाने को दी गई. विजय नगर थाने के इंस्पेक्टर ने यह जांच चौकी इंचार्ज अनिल कुमार को सौंप दी. लेकिन जांच हांथ में आने के बाद चौकी इंचार्ज अनिल कुमार लगातार पृथ्वी सिंह को ब्लैकमेल करने लगा और रिश्वत देने का दबाव बनाने लगा.

आरोपी दारोगा अनिल कुमार बार-बार पीड़ित को डराकर पैसे देने का दबाव बनाने लगा. पीड़ित के मुताबिक, दारोगा ने 2 लाख रुपए एडवांस की मांग भी की और लालच दिया कि रिश्वत देने पर वह उसके पक्ष में रिपोर्ट बना देगा.

वीडियो में आरोपी दारोगा पीड़ित से कह रहा है कि गाजियाबाद के DM और पूरे पैनल की रिपोर्ट तुम्हारे पक्ष में है और अगर तुम 16 लाख देते हो तो कप्तान साहब खुद दूसरी पार्टी को जेल भेज देंगे, नहीं तो गलत रिपोर्ट लगा दूंगा और तुम्हारा केस खराब कर दूंगा.

पीड़िता के मुताबिक, उसने पहली बार चौकी इंचार्ज अनिल कुमार को 20 हजार रुपए दिए. लेकिन कुछ ही दिन बाद आरोपी दारोगा पीड़ित से फिर से पैसों की डिमांड करने लगा. अबकी बार पृथ्वी सिंह ने उसे 50 हजार रुपए दिए. लेकिन लालची दारोगा की रिश्वत की भूख नहीं मिटी.

Advertisement

अब वह रिश्वत मांगने के साथ धमकी भी देने लगा कि रिश्वत नहीं दिया तो मुकदमा खत्म कर देगा. परेशान पीड़ित ने दरोगा की रिश्वत लेते और मांगते हुए का वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. देखते ही देखते दारोगा द्वारा रिश्तव मांगने का यह वीडियो वायरल हो गया और पुलिस महकमे तक भी पहुंच गया.जब इसकी सूचना SSP को मिली तो उन्होंने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया.

Advertisement
Advertisement