गाजियाबाद में दो गुटों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया गया है, जिसमें यहां के नोली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के दो गुट आपस में भीड़ गए. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर यात्रियों के झगड़े को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और मारपीट जारी रही है. इस मारपीट में दोनों पक्षों के दो यात्री घायल हो गए.
यात्रियों के बीच झगड़ा किस वजह से हुआ ये अबतक साफ नहीं हो पाया है. यात्रियों के दो गुटों के बीच मारपीट का यह वायरल वीडियो गाजियाबाद के नोली रेलवे स्टेशन का है, जहां यात्रियों के दो गुट आपस में भीड़ गए. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यात्रियों के दोनों पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो रही है, इस दौरान दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर बेल्ट, लात और घूसों से मारपीट कर रहे हैं.
एक पक्ष के लोग ज्यादा होने से विपक्ष के दो युवकों पर ये झगड़ा काफी भारी पड़ गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ जुट गई और कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिशें भी कीं लेकिन मारपीट कर रहे युवक नहीं रूके. इस घटना में दोनों पक्षों के दो युवक भी घायल हो गए. गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में एनसीआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यात्रियों के बीच मारपीट और गाली-गलौज करने की शिकायत जीआरपी को दी गई. जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने पूरे मामले में फिलहाल एनसीआर दर्ज की है. जीआरपी को मिली शिकायत के अनुसार घटना शुक्रवार को सुबह करीब 8.30 बजे हुई थी. शामली-दिल्ली पैसेंजर गाड़ी संख्या 74022 में यह दोनों पक्ष यात्रा कर रहे थे. फिलहाल जीआरपी पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.