झारखंड के गढ़वा जिले में स्थित कस्तूरबा विद्यालय की नाबालिग छात्रा स्कूल में रहते हुए गर्भवती हो गई है. पिछले एक साल में ये ऐसी तीसरी घटना है. इससे पहले इसी जिले के दूसरे कस्तूरबा आवासीय स्कूल में एक छात्रा गर्भवती हो गई थी.
मात्र दो महीने पहले कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा गर्भवती पाई गई थी. इस मामले में कई लोग जेल गए थे. जबकि इस मामले में स्कूल के वार्डन और एक डॉक्टर की गिरफ्तारी की प्रयास कर रही है.
चुपचाप करवाई गई थी लड़की डिलीवरी
दरसअल डॉक्टर और वार्डन ने चुपचाप लड़की की डिलीवरी करवा दी थी और मामले को दबाने की कोशिश की थी. रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था.
पढ़ें: शाहीन बाग में अंजना ओम कश्यप, जानिए किस शर्त पर धरने से उठेंगी महिलाएं
सूत्र बताते हैं कि बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के तरह ही यहां पर भोली भाली आदिवासी लड़कियों को जबरन रसूखदार लोगों के पास भेजा जाता हैं. उस वक्त विभागीय अधिकारी ने इस मुद्दे पर कहा था कि मामला बहुत गंभीर है और इसकी जांच की जा रही है.
दूसरे स्कूल का मामला आया सामने
अभी इस मामले की जांच चल ही रही थी कि इसी जिले के एक दूसरे कस्तूरबा स्कूल की एक छात्रा के गर्भवती होने का मामला सामने आ गया. पहले वाले मामले में जांच की बात करने वाले विभागीय अधिकारी राम प्रसाद मंडल ने एक बार फिर से जांच वाला जुमला दोहरा दिया. इस स्कूल की अध्यक्षा अनिता देवी ने कहा कि ये मामला गंभीर है और उनकी भी बेटी यंहा पढ़ती है.
पढ़ें: कर्नल की लूटी गाड़ी पुलिस ने की बरामद, कमिश्नर देंगे एक लाख का पुरस्कार
हालांकि, विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि विद्यालय सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि लड़कियां स्कूल से बाहर कई कारणों से जाती है और वहां प्रशासन उनके प्राइवेसी में दखलंदाजी नही कर सकता है.