scorecardresearch
 

कानपुर: विकास दुबे के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. विकास दुबे का शव उसके बहनोई लेने पहुंचे.

Advertisement
X
विकास दुबे के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा (फोटो- PTI)
विकास दुबे के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा (फोटो- PTI)

  • विकास दुबे के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ पूरा
  • गैंगस्टर विकास दुबे के बहनोई लेने पहुंचे शव

कानपुर एनकाउंटर में शुक्रवार सुबह मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के शव का पोस्टमॉर्टम हो गया है. पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी की गई है. तीन डॉक्टरों ने विकास दुबे के शव का पोस्टमॉर्टम किया. 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे का कोरोना टेस्ट भी हुआ था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. विकास दुबे का शव उसके बहनोई लेने पहुंचे. इस बीच जानकारी है कि शव को दाह संस्कार के लिए भैरव घाट ले जाया गया है.

बता दें कि यूपी के मोस्टवॉन्टेड अपराधी विकास दुबे को स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार सुबह एक एनकाउंटर में मार गिराया. विकास दुबे पर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप था. यूपी पुलिस को उसकी कानपुर गोलीकांड की घटना के बाद से ही तलाश थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- विकास दुबे को लेकर जा रही गाड़ी कैसे हुई हादसे का शिकार, STF ने दी जानकारी

कैसे हुआ एनकाउंटर

पुलिस के मुताबिक कानपुर के बाहरी इलाके भौंती में STF की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और इस मौके का फायदा उठाकर विकास ने भागने की कोशिश की. उसने पुलिसवालों के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. पीछा कर रहे पुलिसवालों ने उसे घेर लिया और सरेंडर करने को कहा, लेकिन विकास दुबे पुलिस पर फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ें- मानवाधिकार आयोग पहुंचा विकास दुबे एनकाउंटर का मामला

कानपुर पुलिस और एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में विकास दुबे घायल हो गया. उसे कानपुर के हैलट अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसे ब्राउट डेड बताया गया यानी अस्पताल लाए जाने से पहले ही वह मर चुका था. इस एनकाउंटर के बाद विपक्षी लगातार यूपी की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करके मुठभेड़ की जांच की मांग कर रहा है.

Advertisement
Advertisement