यूपी के एटा में एक स्थानीय अदालत ने एक महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. पुलिस ने जब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया, तो पीड़िता ने अदालत का रुख किया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, 21 अप्रैल को महिला बाजार से लौट रही थी. उसी समय शिवांश नामक शख्स ने अपने एक साथी के साथ उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर लेकर गए. वहां उसके साथ गैंगरेप किया गया. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन नहीं किया गया.
नाबालिग के साथ रेप
पंजाब के मोगा जिले के एक गांव में 18 साल के एक युवक ने 13 साल की एक लड़की के साथ रेप किया. पुलिस ने कहा कि आरोपी हरप्रीत सिंह पीड़िता का पड़ोसी है. वह रात में उसके घर में घुस आया और अपराध को अंजाम दिया. पीड़िता की चिकित्सा जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.