दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है जो पिछले कई सालों से विदेशों से भारत में महंगे फोन, घड़ियां और अन्य सामानों की तस्करी कर रहा था. टीम ने इसके पास से बड़ी मात्रा में फोन और घड़ियां भी बरामद की हैं.
एयरपोर्ट पर तस्करी की घटना
राजधानी दिल्ली सहित देश भर की हवाई अड्डों पर तस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. तस्कर अलग-अलग तरीके से विदेशों से सामान लाकर भारत में तस्करी कर रहे हैं. ऐसी ही घटना दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से सामने आई है जहां 25 सितंबर को हांगकांग से दिल्ली आने वाली फ्लाइट cx697 में एक यात्री के सामान की जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से बड़ी मात्रा में महंगी घड़ियां, आईफोन और अन्य सामान की बरामदगी हुई. बरामद सामान की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

शख्स से पूछताछ में खुलासा
बरामद सामान में 27 एप्पल आईफोन, 330 ब्रांडेड घड़ियां, 20 ट्रैक सूट के साथ टीम ने काफी सामान जब्त किया. वहीं जब इस शख्स से पूछताछ की गई तो इसने बताया कि वह अक्टूबर 2017 से सितंबर 2019 की अवधि के दौरान अपनी पिछली यात्राओं में करोड़ो रुपये के सामान की तस्करी कर चुका है.
बहरहाल, पुलिस ने कस्टम एक्ट 1962 की धारा 104 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर सामान को जब्त कर लिया है और पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है.