scorecardresearch
 

केरल में फिर RSS कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला, 5 घायल

केरल के कोझिकोड में एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला हुआ है. इस बार बीजेपी के एक कार्यकर्ता को भी निशाना बनाया गया है. पांचों घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमला
बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमला

केरल के कोझिकोड में एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला हुआ है. इस बार बीजेपी के एक कार्यकर्ता को भी निशाना बनाया गया है. पांचों घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना शनिवार रात की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर सीपीएम कार्यकर्ता थे. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है. हाल ही में कोझिकोड शहर में नाडापुरम स्थित आरएसएस के दफ्तर के बाहर दो अज्ञात बाइक सवारों ने देसी बम फेंके थे.

इस हमले में 3 कार्यकर्ता घायल हो गए थे. वहीं 31 जनवरी को सीपीएम के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा आरएसएस कार्यकर्ताओं पर लाठियों से हमला करने की खबरें भी सामने आईं थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन हमलों की निंदा की थी. इस घटना के बाद आरएसएस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील भी की थी.

Advertisement
Advertisement